Home News Business

तीर्थ स्थल को पिकनिक स्पॉट न बनाएं, गाय का दूध अमृत समान : संत शंभूराम महाराज

Pratapgarh
तीर्थ स्थल को पिकनिक स्पॉट न बनाएं, गाय का दूध अमृत समान : संत शंभूराम महाराज
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय के प्रतापगढ़ रामद्वारा में चल रहे नौ दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का मंगलवार को समापन हुआ। शाहपुरा पीठ के भंडारी संत शंभूराम महाराज की ज्ञान गंगा कथा का अंतिम दिवस भक्तिभाव से संपन्न हुआ। आयोजक व्यास शर्मा परिवार एवं डॉ. रावल परिवार ने धार्मिक वातावरण में इस आयोजन को संपन्न कराया। कथा के अंतिम दिन पूर्व विधायक रामलाल मीणा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष उदयलाल अहीर एवं पार्षद आशीष जोशी ने संत शंभूराम महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। जिन्हें आशीर्वाद स्वरूप उन्हें भगवद् गीता भेंट की। महाप्रसादी में बड़ी संख्या में भक्तों ने धर्मलाभ लिया। इस अवसर पर संत शंभूराम ने कहा कि तीर्थ स्थलों को पिकनिक स्पॉट में न बदलें, यह सनातन संस्कृति के विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि गाय का दूध रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाला अमृत समान है, इसका सम्मान करना चाहिए।

महिला क्रिकेट टीम की विश्व कप जीत पर भक्तों ने गरबा खेला, महारास में झलका ब्रह्म मिलन का भाव : महोत्सव के अवसर पर रोकडिया हनुमान जी का तोरण द्वार भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना, जिसे प्रतापगढ़ नगर की ऐतिहासिक धरोहर बताया गया। कथा के मंच से संत शंभूराम महाराज ने कहा कि जैसे श्रीकृष्ण और गोपियों के मध्य महारास जीव के ब्रह्म से मिलन का प्रतीक है, वैसे ही हर भक्त का लक्ष्य ईश्वर से एकत्व प्राप्त करना है। भक्तों ने खुशी के माहौल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के विश्व कप जीतने पर गरबा खेलकर उत्सव का आनंद लिया। रामद्वारा परिसर में भक्ति, सांस्कृतिक उत्सव और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला।

शेयर करे

More news

Search
×