अरनोद में एनडीपीएस एक्ट के फरार आरोपी गिरफ्तार:गुजरात पुलिस को सौंपा, लंबे समय से था वांटेड
प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक बी. आदित्य के निर्देश पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अरनोद थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक फरार आरोपी को हिरासत में लेकर गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ और पुलिस उप अधीक्षक चंद्रशेखर पालीवाल (वृत्त अरनोद) के मार्गदर्शन में थानाधिकारी हजारीलाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
आरोपी इरफान पुत्र नासिर खान पठान, निवासी हिम्मतनगर, साबरकांठा, गुजरात, लंबे समय से फरार चल रहा था। उसके खिलाफ गुजरात राज्य गांधीनगर के राज्य निगरानी कक्ष पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस एक्ट और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज था।
वर्तमान में आरोपी देवल्दी, थाना अरनोद में रह रहा था। पुलिस ने उसे देवल्दी गांव से हिरासत में लिया। आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद उसे गुजरात पुलिस को सौंप दिया गया।