Home News Business

331.8 किलो डोडाचूरा सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा

Pratapgarh
331.8 किलो डोडाचूरा सप्लाई करने वाले आरोपी को पकड़ा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत डीएसटी टीम की सूचना पर जलोदा-जागीर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए 331 किलो 870 ग्राम डोडाचूरा बरामद किया था, इस मामले में सप्लायर नंदलाल कुमावत निवासी खोरिया, थाना रठांजना को छोटीसादड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सीआई प्रवीण टांक ने बताया कि 2 नवम्बर को डीएसटी टीम और जलोदा-जागीर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से 331 किलो 870 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा बरामद किया था। यह डोडाचूरा सोयाबीन के भूसे के अंदर छिपाए गए 17 कट्टों में भरा हुआ था। मौके से ट्रैक्टर चालक भैयालाल आंजना और गोपाल शर्मा को गिरफ्तार कर थाना जलोदा-जागीर में प्रकरण दर्ज किया गया था।

अनुसंधान छोटीसादड़ी पुलिस को सौंपा गया, जिसके दौरान खुलासा हुआ कि जब्त किया गया डोडाचूरा नंदलाल कुमावत द्वारा सप्लाई किया गया था। इस पर सीआई दीपक मेघवाल (रठांजना) की टीम ने आरोपी नंदलाल को पकड़ा और छोटीसादड़ी पुलिस के सुपुर्द किया। पूछताछ के बाद 3 नवम्बर को आरोपी को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब आरोपी से डोडाचूरा की सप्लाई शृंखला और अन्य संबंधित आरोपियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

शेयर करे

More news

Search
×