Home News Business

ऑपरेशन चक्रव्यूह : 50 करोड़ की एमडी फैक्ट्री ध्वस्त, इनामी तस्कर जमशेद गिरफ्तार

Pratapgarh
ऑपरेशन चक्रव्यूह : 50 करोड़ की एमडी फैक्ट्री ध्वस्त, इनामी तस्कर जमशेद गिरफ्तार
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और एजीटीएफ ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। टांडा बड़ा, सरहद बोरी मोजल (पीपलखूंट) इलाके में चल रही हाई-टेक एमडी फैक्ट्री का पर्दाफाश कर 50 करोड़ की खेप जब्त की गई। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे ₹25 हजार के इनामी कुख्यात तस्कर जमशेद उर्फ जम्मु खान पठान को गिरफ्तार कर लिया।एजीटीएफ अधिकारी नरेंद्र पाटीदार की सूचना पर एसपी बी. आदित्य के नेतृत्व में टीम ने छापा मारा। एक साधारण झोपड़ी से एमडी बनाने की हाई-टेक फैक्ट्री मिली, जहां से 100 ग्राम तैयार एमडी, 70 किलो 720 ग्राम लिक्विड केमिकल, 17 किलो 300 ग्राम पाउडर और फैक्ट्री चलाने के उपकरण जब्त किए गए। पुलिस के मुताबिक इनसे करीब 50 करोड़ की एमडी तैयार की जा सकती थी। गिरफ्तारी के दौरान आरोपी भागने लगा, लेकिन धोलापानी एसएचओ रविंद्र पाटीदार ने बिना हथियार उसकी ओर छलांग लगाकर उसे दबोच लिया। इस दौरान उनके हाथ-पांव में गंभीर चोटें आईं, फिर भी उन्होंने तस्कर को भागने नहीं दिया।पुलिस ने बताया कि जमशेद और उसका भाई याकूब लंबे समय से अफीम, ब्राउन शुगर और स्मैक की तस्करी में भी शामिल रहे हैं। हाल ही में जावरा (मध्यप्रदेश) स्थित उनकी 1 करोड़ की होटल/लॉज संपत्ति एनडीपीएस एक्ट की धारा 68एफ के तहत फ्रीज की गई। इससे पहले 2024 में देवल्दी गांव से 40 करोड़ की एमडी पकड़ी गई थी और तीन माह पूर्व कोतवाली पुलिस ने भी बड़ी खेप जब्त की थी। हर बार जमशेद फरार हो जाता था, लेकिन इस बार पुलिस ने उसे घेराबंदी कर दबोच लिया।कार्रवाई एसपी बी. आदित्य के निर्देशन, एएसपी परबत सिंह और डीएसपी सुनील कुमार जांखड़ की देखरेख में की गई। इसमें थानाधिकारी जयेश पाटीदार, एसएचओ रविंद्र पाटीदार, एजीटीएफ नरेंद्र पाटीदार, साइबर टीम के प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।

शेयर करे

More news

Search
×