पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़. पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सवा 6 लाख रुपए का अफीम डोडा चूरा बरामद कर तस्करी के काम में ली जा रही कार और एस्कॉर्ट कर रही बाइक को जप्त किया है। पुलिस ने 41 किलो 820 ग्राम अफीम डोडा चूरा जप्त किया है।
देवगढ़ थाना अधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि जिले में एसपी बी आदित्य के निर्देशन में चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पुलिस टीम द्वारा थाने के सामने नाकाबंदी की जा रही थी। तभी देवगढ़ कस्बे की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिनके पीछे एक कार भी आ रही थी। दोनों वाहनों को रुकने का इशारा किया गया लेकिन दोनों नाकाबंदी तोड़कर देवगढ़ घाटे की ओर भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया इस दौरान बाइक असंतुलित हो गई और बाइक सवार दोनों व्यक्ति झाड़ियां में गिर गए।पीछे चल रही कार भी पंचर होकर रुक गई,पुलिस टीम ने तीनों से भागने का कारण पूछा तो कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। इस पर आशंका होने से पुलिस ने कार की तलाशी ली तो कार में अफीम डोडा चूरा भरा हुआ था जिसका वजन 41 किलो 820 ग्राम था। इस पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अफीम डोडा चूरा तथा तस्करी के काम में ली जा रही कार और एस्कॉर्ट कर रही बाइक को जप्त कर लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम जोधपुर निवासी शैतान विश्नोई, धामनोद निवासी संजय आंजना और मध्य प्रदेश के पिपलिया मंडी का रहने वाला प्रवेश पाटीदार बताया। पुलिस अब बरामद अफीम डोडा चुरा के विषय में पूछताछ कर रही है।