Home News Business

राजस्व मंत्री मीणा ने BLO-2 को दिए जरूरी निर्देश:कहा- मतदाता सूची में शामिल होने से कोई भी न छूटे; घर-घर जाकर लिस्ट चेक करें

Pratapgarh
राजस्व मंत्री मीणा ने BLO-2 को दिए जरूरी निर्देश:कहा- मतदाता सूची में शामिल होने से कोई भी न छूटे; घर-घर जाकर लिस्ट चेक करें
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के निवास पर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें पार्टी के बूथ लेवल एजेंट-2 (बीएलए-2) ने हिस्सा लिया। मंत्री मीणा ने कार्यकर्ताओं को मतदाता सूची में सक्रिय और निर्णायक भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

SIR के महत्व के बारे में बताया

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया- कार्यशाला का शुभारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री मीणा ने देशभर में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य (एसआईआर) के महत्व पर प्रकाश डाला।

मंत्री ने BLO को निर्देश दिए

उन्होंने पार्टी के बीएलए-2 से आह्वान किया कि वे निर्वाचन आयोग के इस महत्वपूर्ण अभियान में सक्रिय भूमिका निभाएं। मंत्री मीणा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलए-2 अपने बूथ क्षेत्र में घर-घर जाकर यह सुनिश्चित करे कि कोई भी पात्र मतदाता सूची में शामिल होने से न छूटे।

मंत्री ने कहा- बीएलए-2 को मृत, स्थानांतरित या दोहरी प्रविष्टियों को चिह्नित करने के कार्य की बारीकी से निगरानी करनी चाहिए। इससे मतदाता सूची बिना किसी गलती के बिल्कुल सही बन सकेगी।

राजस्व मंत्री मीणा ने नए युवा मतदाताओं (18 वर्ष पूर्ण करने वाले) और महिला मतदाताओं का नाम सूची में दर्ज कराने के लिए विशेष प्रयास करने का भी निर्देश दिया।

मंत्री ने BLO का आभार जताया

राजस्व मंत्री ने बीएलए-2 से संवाद करते हुए उन्हें इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के तौर पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोकतंत्र की नींव को मजबूत बनाएं। मंत्री ने इस काम में बीएलए-2 के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाएगा, तभी यह अभियान सफलतापूर्वक संपन्न हो पाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×