श्री ऋषभदेव मंदिर से निकली वार्षिक रथ यात्रा:मंदिरों पर हुए ध्वजा परिवर्तन, भक्ति नृत्य कार्यक्रम आयोजित
प्रतापगढ़ में श्री ऋषभदेव मंदिर की वार्षिक रथ यात्रा बुधवार को निकाली गई। इस अवसर पर शहर के विभिन्न जैन मंदिरों पर ध्वजा परिवर्तन कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
दिगंबर जैन नरसिंहपुरा समाज के सुरेश सेठ और पंकज जैन ने बताया कि गुरु मां विशिष्ट माताजी के सानिध्य में सुबह भगवान ऋषभदेव का दूध से महा मस्तकाभिषेक किया गया। इसके बाद गुरु मां के मंगल प्रवचन हुए। दोपहर में मंदिर के शिखर पर ध्वजा परिवर्तन कर पूजा-अर्चना संपन्न की गई।
माताजी ससंघ के सानिध्य में ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और भक्तिमय नारों के साथ रथ यात्रा निकाली गई। यह यात्रा मानक चौक और गांधी चौराहा होते हुए जैन बोर्डिंग परिसर पहुंची।
जैन बोर्डिंग परिसर में श्रीजी और गुरु मां की आरती तथा गुरु मां के चरण प्रक्षालन का कार्यक्रम हुआ। इसके बाद जैन समाज द्वारा तीन घंटे का विशेष भक्ति नृत्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री ऋषभदेव मंदिर को आकर्षक विद्युत सज्जा और पुष्पों से सजाया गया था।
शहर के जूना मंदिर, नया मंदिर, जैन बोर्डिंग, शांतिनाथ मंदिर और भाईजी का मंदिर सहित कई अन्य जैन मंदिरों पर भी ध्वजा परिवर्तन कर धार्मिक उत्सव मनाया गया।