अमित कुमार होंगे जिले के नए पुलिस कप्तान, अनिल कुमार को अलवर एसपी लगाया

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक की कमान अब अमित कुमार के हाथों में होगी। प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय पुलिस सेवा के 75 अधिकारियों के स्थानांतरण की सूची जारी की गई है। एसपी अनिल बेनीवाल अब अलवर के भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक होंगे। संयुक्त शासन सचिव देवेंद्र कुमार द्वारा जारी आदेशों के मुताबिक बीकानेर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत अमित कुमार अब प्रतापगढ़ में पुलिस अधीक्षक की कमान संभालेंगे। वर्तमान में प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण अब अलवर किया गया है। यहां पर वह भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक के तौर पर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगे। सिविल सर्विस परीक्षा 2017 में चयनित आईपीएस है अमित कुमार अमित बुडानिया झुंझुनूं के रहने वाले है अमित की प्रारंभिक शिक्षा झुंझुनूं में हुई है। आईपीएस से पहले कैग में कार्यरत थे। अमित के पिता महावीर प्रसाद सेना से रिटायर्ड हैं। मां शारदा देवी गृहिणी है।