अरनोद : सियार के हमले से मासूम घायल, गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को जिला अस्पताल किया रेफर

क्षेत्र में जंगली जानवरों की वारदात बढ़ने लगी है जिसके चलते बांगड़ी गांव में शाम को 5:00 बजे करीब यारों ने 3 बच्चों पर हमला कर उनको घायल कर दिया सरपंच शांति लाल मीणा ने बताया कि बानघाटी गांव में शाम को 5:00 बजे करीब बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे इसी बीच जंगली सियार बच्चों पर हमला बोल दिया जिसमें 2 साल की राधिका पिता सुरजमल को चेहरे पर व 8 वर्षीय भुला पिता रामचन्द्र को घुटने पर काट लिया जिससे दोनों गम्भीर घायल हो गये । बच्चों की चिल्लाने की आवाज पर परिजन दौड़ कर आये और सियार को भगाया सियार ने जाते जाते रास्ते में एक और बच्चे को घायल कर दिया। जिनको परिजन अरनोद चिकित्सालय लाये जहां डॉ सचिन व एमएन विवेक भट्ट ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर किया। वर्तमान में तीनों बच्चो का जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।