Home News Business

विवाहिता से हैवानियत का मामला : गांव में पसरा सन्नाटा, कई घरों के दरवाजे पर ताला

Pratapgarh
विवाहिता से हैवानियत का मामला : गांव में पसरा सन्नाटा, कई घरों के दरवाजे पर ताला
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

धरियावद विवाहिता से हैवानियत के मामले में देशभर में चर्चा में आए धरियावद के एक गांव में आज भी मौत सा सन्नाटा पसरा हुआ था। पहाड़ों के बीच करीब 25 घरों की इस छितराई सी बस्ती में पुलिस की धरपकड़ और दूसरे पक्ष के बदले की कार्रवाई के डर से हर घर पर ताले लटके हुए हैं। घरों में बंधे मवेशियों के रंभाने की आवाज इस सन्नाटे को तोड़ती हैं। 31 अगस्त की शाम को महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से यहां रहने वाले परिवार गांव छोड़कर भाग चुके हैं। 2 दिन से घरों में बंधे मवेशी भी पानी को तरस गए। जिस आरोपी पति व उसके परिवार ने यह हैवानियत की हम उसके घर बाहर पहुंचे ताे कदम ठिठक गए। हम हैरान थे... घर के बाहर दरवाजे पर स्वच्छ भारत मिशन के स्लोगन के रूप में लिखा था बहू-बेटियों की इज्जत बचाओ...। और कृत्य ऐसा कि पूरी मानवता शर्मसार हाे गई। और तो और इसी घर के आसपास दो-तीन लोगों की मौजूदगी में हैवानियत हुई, लेकिन किसी ने रोकने की जहमत तक नहीं उठाई। पीड़िता मदद की गुहार लगा रही थी, लेकिन मदद ताे दूर की बात लाेग ठहाके लगा रहे थे। एसपी अमित कुमार को मामला संज्ञान में आते ही तुरन्त एक्शन मोड़ में आकर कार्रवाई को लेकर धरियावद थाने निकल गये थे और तुरन्त टीमों का गठन कर कार्रवाई शुरू की। सुबह होती तब तक तो जाबाज पुलिस सिपाहियों ने आरोपियों को दबोच ही लिया। मिडिया के बात करने पर एसपी अमित कुमार ने बताया था कि ऐसे सभी पुलिस के कॉन्स्टेबल से लेकर उच्च अधिकारी तक जो धरियावद क्षेत्र में कार्य कर चुकें हों उन सभी को धरियावद थाने में तुरन्त तलब किया गया ताकि एक मजबूत टीम बनाकर जितने भी अपराधी हे जिन्होंने यह कृत्य किया है उनको जल्द पकड़ा जा सकें और पुलिस ने उन्हें पकड़ ही लिया।

हर चौराहे पर चर्चा, लेकिन जुबां पर चुप्पी

जब धरियावद से करीब 41 किलोमीटर दूर इस गांव में हम पहुंचे तो रास्ते के गांवों-फलों में कई जगह लोग पांच-दस के समूह में जमा हो रहे थे। घटना का हवाला देकर घटना वाले गांव का रास्ता पूछा तो केवल रास्ता बताने के अलावा कोई कुछ भी बात करने को तैयार नहीं था। हर कोई इशारा करते हुए यही कह रहा था कि हां पुलिस की गाड़ियां इधर ही गई हैं। जिस गांव में मन को झकझोर देने वाली ये वाली घटना हुई वह ऐसा रिमोट एरिया है, जहां इंटरनेट तो दूर मोबाइल नेटवर्क तक बहुत मुश्किल से पहाड़ी की ऊंचाई पर जाने पर मिलता है। वहां भी एक कदम इधर-उधर होते ही नेटवर्क गायब हो जाता है। 31 अगस्त को हुई घटना का वीडियो भी दूसरे दिन करीब 26 घंटे बाद वायरल होने पर सामने आ पाई।

शेयर करे

More news

Search
×