Home News Business

धरियावद विधानसभा उपचुनाव : कठपुतली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से निर्वाचन विभाग कर रहा मतदाताओं को जागरुक 

Dhariyawad
धरियावद विधानसभा उपचुनाव : कठपुतली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से निर्वाचन विभाग कर रहा मतदाताओं को जागरुक 
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

धरियावद। धरियावद विधानसभा उपचुनाव के तहत 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कठपुतली, कच्चीघोड़ी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। धरियावद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की धरियावद, झल्लारा एवं लसाडिया पंचायत समिति में आगामी 25 अक्टूबर तक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित होंगे। प्रतापगढ़ के स्वीप प्रभारी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश कुमार मंडोवरा ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गत चुनाव में कम प्रतिशत क्षेत्रों में ये सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के प्रादेशिक लोक संपर्क और संचार ब्यूरो के पंजीकृत दल दिलीप भाट कठपुतली पार्टी उदयपुर के द्वारा 18 अक्टूबर से धरियावद पंचायत समिति क्षेत्र में कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। धरियावद राजीव गांधी सेवा केंद्र में एवं जवाहर नगर में कठपुतली कच्ची घोड़ी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि 19 अक्टूबर को यह दल धरियावद पंचायत समिति की खुंता, मुंगाणा, गोठड़ा एवं नया बोरिया तथा 20 अक्टूबर को लोड़ी मांडवी, पारेल एवं बिलडिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम देंगे।

शेयर करे

More news

Search
×