धरियावद : PCC अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा ने किया कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन, प्रेसवार्ता में भाजपा पर जमकर बरसे

धरियावद। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज धरियावद पहुंचे और विधायक उम्मीदवार नगराज मीणा के कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान डोटासरा ने मीडिया से भी बातचीत की धरियावद चुनाव में भाजपा की आपसी फूट और नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की पूछ कम होने की बात को लेकर डोटासरा ने भाजपा की राजस्थान में प्रदेश की स्थिति को बदहाल बताया. धरियावद विधानसभा के उपचुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर तंज कसते हुए डोटासरा ने कहा कि आज प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और कटारिया की कोई पूछ नहीं हो रही है ऐसे में टिकट वितरण को लेकर भी इनकी आपसी फूट खुलकर सामने आई है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया द्वारा अपनी सभाओं में दिवंगत विधायक गौतमलाल मीणा और उनके पुत्र पर किए जा रहे हैं बयानों पर भी डोटासरा ने कहा कि टिकट वितरण में गुलाबचंद कटारिया की नहीं चलने की वजह से अब वह कुछ भी बोल रहे है. गोविंद सिंह डोटासरा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि ढाई साल की प्रदेश की सरकार में केंद्र सरकार की ओर से कोई भी विकास के कामों के लिए ना तो बजट दिया गया है और ना ही कोई विकास के काम करवाए गए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा ढाई साल में किए गए विकास कार्यों के हवाला देते हुए डोटासरा ने धरियावद चुनाव को जीतने की भी बात कही.