छात्राओं को मिला गार्गी पुरस्कार, चेहरे खिले

लव कुमार जैन
दसवीं व बारहवीं कक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को 7 फरवरी अरनोद के मॉडल स्कूल में सीईबीओ कैलाश चन्द्र तेली द्वारा गार्गी पुरस्कार दिए गए। इसके लिए शिक्षा विभाग ने ब्लॉकवार पुरस्कार बांटने के लिए विद्यालयों का चयन किया था। कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से साल 2018 में आयोजित दसवीं कक्षा की चयनित बालिकाओं को दूसरी किश्त के चैक और माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा 2019 की बालिकाओं को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। इस बार पुरस्कार राशि सीधे छात्राओं के बैंक खातों में भेजी जाएगी। अपना विद्या मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय दलोट की बालिका पूजा पाटीदार , पायल प्रजापति, नमिता कुमावत, शालिनी पाटीदार को गार्गी पुरस्कार मिले जिस पर स्कूल, अभिभावकों सहित क्षेत्र के लोगो ने शुभकामनाएं दी। वही हर साल गार्गी पुरस्कार बसंत पंचमी को दिए जाते हैं। इस बार 7 फरवरी को दिये गए।