Home News Business

डाम लगाने से जख्मी मासूम ने दम तोड़ा, पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

Pratapgarh
डाम लगाने से जख्मी मासूम ने दम तोड़ा, पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज 
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। ग्रामीणों क्षेत्र में बीमारी के इलाज के लिए सात साल के मासूम भरत खराड़ी को डाम (गर्म सुइये से दागना) लगाना भारी पड़ गया. गंभीर स्थिति में मध्यप्रदेश के रतलाम एमसीएच के पीआईसीयू में भर्ती बच्चे ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने के बाद सालमगढ़ पुलिस थाने से उपनिरीक्षक इंद्रजीतसिंह रतलाम पहुंचे और सारी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर मासूम का पोस्टमार्टम कराया. इंद्रजीतसिंह ने बताया कि मासूम भरत की मौत पर उसके पिता नरसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. सात साल के मासूम भरत पुत्र नरसिंह निवासी सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ को पिछले कुछ दिनों से बुखार और उल्टी की शिकायत थी. इसके बाद उसे सिर में (ललाट पर), दोनों हाथों और दोनों पैरों पर लोहे के गर्म सुइये से दागा गया. उसकी बीमारी दूर होने की बजाय, उसकी हालत खराब होने पर बुधवार को बाल चिकित्सालय में परिजनों ने भर्ती कराया. उसे तेज बुखार और झटके की शिकायत होने पर पीआईसीयू में सुबह साढ़े 11 बजे भर्ती कराया गया. इस समय उसकी सांसे भी रुक-रुक कर ही चल रही थी. उसका उपचार शुरू किया, लेकिन झटके कम नहीं होने की दशा में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. पिता नरसिंह ने बताया कि बचपन में बीमार होने पर उसे भी डाम लगाए गए थे. इसलिए डाम लगाए गए, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर हो गई. बाल चिकित्सालय और फिर पीआईसीयू में भर्ती भरत की स्थिति को देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए. परिजनों को उन्होंने समझाया भी कि ऐसा क्यों किया तो वे कुछ जवाब नहीं दे पाए. पिता ने बताया कि उसे पहले दलोट ले गए थे. जहां से उसे रतलाम लेकर आए थे. यहां उसकी स्थिति गंभीर होने से डॉक्टर ने वेंटिलेटर पर रखकर जान बचाने का प्रयास किया किंतु सफल नहीं हो पाए. 

शेयर करे

More news

Search
×