Home News Business

नगर निकाय आम चुनाव-2021 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की ली बैठक

प्रतापगढ़
नगर निकाय आम चुनाव-2021 : जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रकोष्ठ प्रभारियों की ली बैठक
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़. जिले के प्रतापगढ़ नगर परिषद क्षेत्र एवं छोटीसादड़ी नगर पालिका क्षेत्र में होने वाले आम चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल ने सोमवार मिनी सचिवालय सभागार में विभिन्न प्रकोष्ठ के लिए गठित प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने नगर निकाय आम चुनाव में गठित अलग-अलग प्रकोष्ठ प्रभारियों के दाायित्व को लेकर चर्चा की। जिसमें चुनाव संचालन, आरओ/ईआरओ प्रकोष्ठ, निवार्चन प्रकोष्ठ, मतदान/मतगणना दल प्रकोष्ठ, ईवीएम, प्रषिक्षण एवं कानून व्यवस्था प्रकोष्ठ, मतपत्रों का मुद्रण एवं वितरण, स्टोर व्यवस्था, मीडिया प्रकोष्ठ, यातायात प्रकोष्ठ, लेखा प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, आदर्ष आचार संहिता एवं षिकायत प्रकोष्ठ, नियंत्रण कक्ष, डाक मत पत्र सहित 24 प्रकोष्ठों के प्रभारी व सहप्रभारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शांतिपूर्वक, निष्पक्ष एवं पारदर्षी रूप से चुनाव गतिविधियां संपादित करने के निर्देष दिए।

इस अवसर उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेष कुमार मण्डोवरा, उपखण्ड अधिकारी षिवचरण शर्मा, तहसीलदार उज्जवल जैन, मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी युगल बिहारी दाधिच, नगर परिषद आयुक्त रमेष परिहार सहित जिला स्तरीय अधिकारी व प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×