Home News Business

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना पहुंची धरियावद

Pratapgarh
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना पहुंची धरियावद
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना धरियावद पहुंची। जहाँ पीड़िता के परिवार से मिली। इसके साथ ही सभी से मुलाकात की। परिवार और पीड़िता को भरोसा दिलाया कि उनके साथ त्वरित न्याय होगा और किसी भी दोषी को बक्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को कठोरतम सजा दी जाएगी और राजस्थान महिला आयोग इस मामले पर पूरी तरह से नजर रखेगा। इसी दौरान प्रतापगढ़ जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीतसिंह और पुलिस अधीक्षक अमित कुमार बुडानिया से पूरे मामले की जानकारी ली और प्रशासन को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह के दुव्र्यवहार और दुराचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। महिला आयोग राजस्थान सदस्य सुमन यादव, न्यायाधीश माधुरी शर्मा और आयोग एडीशनल एसपी मिताली गर्ग भी साथ रही।

शेयर करे

More news

Search
×