बांसवाड़ा : कौन बनेगा करोड़पति में 55 लाख लॉटरी का झांसा देकर की 20 लाख रुपए ठग लिए

55 लाख का पुरस्कार खुलने के नाम पर ऑनलाइन वसूली राशि, परिजनों-रिश्तेदारों से उधार राशि लेकर ठगों को दे बैठा युवक
उपहारों के नाम पर वसूली राशि
अज्ञात कॉलर ने राकेश से विभिन्न उपहारों के नाम से राशि वसूली। रिपोर्ट के अनुसार लॉटरी की राशि लेने के लिए पहले 12 हजार 50 रुपए जीएसटी जमा करवाने को कहा और एक मैसेज दिया। इसके बाद 25 हजार रुपए और मांगे। अगले दिन सात फरवरी को 12 तोला सोने के नाम पर 43 हजार और 36 हजार, आठ फरवरी को आयकर के नाम पर एक लाख 58 हजार 50 रुपए मांगे। इसके बाद आरोपी ने दस फरवरी को आई फोन जीतने पर 70 हजार रुपए, 11 फरवरी को एक करोड़ की गाड़ी जीतने का बात कही। इसके बाद एक लाख 60 हजार, 12 फरवरी को एक लाख 70 हजार, 13 फरवरी को एक लाख 10 हजार, 16, 17, 19 व 22 फरवरी को क्रमश: 80 हजार, एक लाख, 70 हजार तथा दो लाख 12 हजार रुपए अन्य कार्यों के नाम पर मांगे। इसके अलावा राकेश के बैंक खाते की लिमिट बढ़ाने के नाम पर दो लाख 40 हजार, 24 फरवरी को स्टाम्प ड्यूटी के एक लाख 60 हजार मांगे। 25 फरवरी को एक लाख दस हजार तथा 26 फरवरी को मीडिया तथा स्टाफ के आने के खर्चे के रुप मांगे। इस तरह राकेश ने झांसे में आकर 20 लाख रुपए ठगों की ओर से बताए खाते में डाले। लगातार राशि मांगे जाने और उपहार नहीं मिलने पर उसे ठगी का अहसास हुआ।