वीरांगनाओं के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार को लेकर एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाओं के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार को लेकर आज प्रतापगढ़ में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सूरजपोल चौराहे पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक सूरज कुमावत ने बताया कि पुलवामा हमले के शहीदों की वीरांगनाऐं अपनी मांगों को लेकर जयपुर पहुंची तो पुलिस द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया ।उनको घसीटा गया ,धक्का-मुक्की की गई। पुलिस द्वारा वीरांगनाओं के साथ इस तरह का व्यवहार शर्मनाक है। विद्यार्थी परिषद द्वारा इसकी निंदा करते हुए सूरजपोल चौराहे पर प्रदर्शन किया गया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि वीरांगनाओं के साथ इंसाफ नहीं होता है तो आंदोलन को और तीव्र किया जाएगा।