12 वर्ष की उम्र में मासूम दिव्यांश ने सांसारिक सुखों का त्याग करते हुए अंततः संयम का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है, 21 फरवरी 2024 को सांसारिक जीवन त्याग कर साधु बनेंगे।
प्रतापगढ़ शहर के निचला बाजार स्थित गुमानजी का मन्दिर में बाल मुमुक्ष का श्री संघ द्वारा बहुमान किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 29 जुलाई शनिवार प्रातः को श्री संघ द्वारा बाल मुमुक्ष दिव्यांश मोदी बहुमान किया गया। ज्ञात रहें मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना नगर का रहने बाल मुमुक्ष दिव्यांश मोदी की 21 फरवरी 2024 को सांसारिक जीवन त्याग कर साधु बनेंगे। जिसको लेकर भव्य दीक्षा महोत्सव का आयोजन मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के सैलाना में होने जा रही है। आपको बता दें कि मौज, मस्ती, खेलने, खाने पीने की उम्र में इन सभी सुख सुविधाओं का त्याग कर साधु जीवन अंगीकार करना बहुत टेडी खीर होता है लेकिन जहां इरादे मजबूत होते है वहां दुनिया का सुख फीका लगता है ऐसा ही कुछ जिले के सैलाना नगर के शीतल पेय, बेकरी व्यवसायी जयेश मोदी के पुत्र दिव्यांश मोदी के साथ हुआ है। 12 वर्ष की उम्र में मासूम दिव्यांश ने सांसारिक सुखों का त्याग करते हुए अंततः संयम का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है। 6वीं पास दिव्यांश विगत कई दिनों से दिव्यांश आचार्य भगवंत युवा ह्दय सम्राट विश्वरत्न सुरिश्वरी मा.सा. व पूज्य कीर्तिरत्न सागरजी के सानिध्य में रहकर तप आराधना कर रहे थे तभी से नगर के मोदी परिवार के लाड़ले दिव्यांश से संयम जीवन जीने की भावना से अवगत करवा दिया था। मुमुक्षु भाई दिव्यांश द्वारा साधु एवम साध्वी भगवंत और सकल श्री संघ से दीक्षा मैं पधारकर आशीर्वाद देने को विनती की गई।