दलोट में बिटीपी को नकार कांग्रेस और भाजपा ने प्रधान पद निर्दलीय प्रत्याशी श्यामा बाई को बनाया विजय, बिटीपी ने लगाए गंभीर आरोप
दलोट से लव कुमार जैन की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। जिले की दलोट पंचायत समिति में रोचक राजनीति देखने को मिली जहां पंचायत समिति के 15 सीटों में 6 सीटें बीटीपी समर्थित 5 भाजपा और 4 सीटें कांग्रेस को मिली थी। आज हुए प्रधान चुनाव में भाजपा व कांग्रेस ने मिलकर निर्दलीय प्रत्याशी श्यामा बाई को दावेदार बनाया जिन्हें 9 वोट मिले वहीं बीटीपी समर्थित गीता बाई ने प्रधान की दावेदारी की जिन्हें 6 वोट मिले। बिटीपी ने भाजपा और कांग्रेस के ऊपर कटाक्ष करते हुए कहा कि दोनों पार्टियां एक है व आपस मे मिली हुई है। जो 70 सालों से एक दूसरे की धुर विरोधी है वह सिर्फ आदिवासियों के हक को दबाने के लिए एक हुई है। ल क्षेत्र के पिछड़े आदिवासीयों को आगे आने नहीं देना चाहती जिसे लेकर आज दोनों विरोधी पार्टियां एक हो गई है। जबकि दोनों पार्टियों से ज्यादा बहुमत भारतीय ट्राईबल पार्टी समर्थित सदस्यों के पास था। जिसके बाद भी दोनों पार्टियों ने एक होकर क्षेत्र की जनता के साथ छलावा किया है आने वाले चुनाव में इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि बीटीपी को मात देने के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने एक सहमति के साथ निर्दलीय प्रत्याशी को दलोट पंचायत समिति के प्रधान पद पर निर्वाचित किया है। वही जिले में अधिकांश पंचायत समिति सहित जिला प्रमुख पद पर भी कांग्रेस ने जीत हासिल की है। भारतीय ट्राइबल पार्टी को प्रतापगढ़ में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टी के लोगों ने सिरे से नकारते हुए दलोट पंचायत समिति में एकजुटता दिखाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी को प्रधान के रूप में चुना है।