Home News Business

घने कोहरे के कारण रतलाम मार्ग पर दो ट्रेलर आपस में भिड़े

Pratapgarh
घने कोहरे के कारण रतलाम मार्ग पर दो ट्रेलर आपस में भिड़े
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ शहर घने कोहरे के कारण रतलाम मार्ग पर दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रेलर चालक और क्लीनर जख्मी हो गया। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के कारण सड़क पर बड़े वाहनों का जाम लग गया। प्रतापगढ़ में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण आज सोमवार को सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम है। सभी वाहनों को हेडलाइट का सहारा लेना पड़ रहा है। इसी के चलते प्रतापगढ़ रतलाम मार्ग पर मनोहर गढ़ जीएसएस के पास सड़क मार्ग पर खड़े एक ट्रक को प्रतापगढ़ की ओर से अरनोद जा रहे एक ट्रेलर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक ट्रेलर चालक और क्लीनर जख्मी हो गया। हादसे के बाद सड़क के दोनों और बड़े वाहनों का जाम लग गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाने के साथ ही यातायात को सुचारू करवाया गया।

शेयर करे

More news

Search
×