Home News Business

मंदसौर रोड पर सड़क के बीच पड़ी दरारें बन रही मौत का कारण, हादसे में एक की मौत, अब तक 2 साल में 133 से अधिक लोग घायल, 13 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

Pratapgarh
मंदसौर रोड पर सड़क के बीच पड़ी दरारें बन रही मौत का कारण, हादसे में एक की मौत, अब तक 2 साल में 133 से अधिक लोग घायल, 13 से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ शहर के मन्दसौर रोड़ स्थित कालका मातामंदिर बसाड़ से पहले मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के मन्दसौर रोड़ स्थित कालका मातामंदिर बसाड़ से पहले आज गुरुवार प्रातः को मदनलाल शर्मा (पंडित) उम्र 65 वर्ष निवासी बसाड़ मोटरसाइकिल सवार थे, जो प्रतापगढ़ से अपने घर बसाड़ जा रहे थे, रोड़ पर चलते हुए बाईक स्लिप हो जाने से घिर गये। मदनलाल घिरते ही गंभीर घायल होने से उपचार को लेकर जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक ने हेलमेट भी पहना हुआ था फिर भी जान नहीं बच सकी। घटना की सुचना मिलते ही शहर कोतवाल भगवान लाल मेघवाल मय जाप्ता मौके पर पहुँचे, साथ ही तहसीलदार भी घटनास्थल पर पहुँचे हे। इधर खबर मिलते ही पूरे गाँव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा होने शुरू हो गये। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस रोड़ पर आये दिन घटनाएं होती जा रही है कई लोग घायल तो कही मौत भी हुई है प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा हे सड़क निर्माण कार्य के बाद के कुछ समय बाद ही सड़क में दरारें पड़ना शुरू हो गई थी जिससे रोड़ समतल नहीं होने से वाहन का बैलेंस नहीं बन पाता हे जिससे वें हादसे का कारण बन रहा है, लोगों का कहना है सड़क में दरारें पड़ गई जिससे आयेदिन हादसे का कारण बढ़ता जा रहा है कई बार प्रशासन को भी अवगत करवाने पर भी इसे सुधारा नहीं गया जिससे रोजाना कई हादसे हो रहें। जल्द इसे सुधारने की मांग की है।

शेयर करे

More news

Search
×