Home News Business

जिले में भी बीपरजॉय तूफान का असर, बीती रात से ही कभी तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर जारी,20 से 30 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से चल रही हवा, अधिकतम तापमान में 8 डिग्री की गिरावट हुई दर्ज 

Pratapgarh
जिले में भी बीपरजॉय तूफान का असर, बीती रात से ही कभी तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर जारी,20 से 30 किलोमीटर प्रति घण्टा की रफ्तार से चल रही हवा, अधिकतम तापमान में 8 डिग्री की गिरावट हुई दर्ज 
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिले में भी बीपरजॉय तूफान का असर दिख रहा है। पिछले 2 दिनों कभी तेज तो कभी हल्की बरसात हो रही है। मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनी के बाद जिले में देर रात से करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है। जिला प्रशासन द्वारा लोगों से सचेत रहने की अपील की गई है। बीपरजॉय तूफान का असर अब प्रतापगढ़ जिले में भी दिखने लगा है। गुजरात को पार कर प्रदेश के दक्षिणी इलाके में पहुंचे इस तूफान के कारण कभी तेज तो कभी हल्की बरसात का दौर जारी है । जिला प्रशासन की ओर से तेज हवाएं चलने की स्थिति में लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है ।
तूफान के कारण तापमान में भी भारी गिरावट आई है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा है। पिछले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। कल भी जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग द्वारा व्यक्त की गई है। वहीं जिले में तेज हवाओं के कारण कहीं जगह पेड़ व बिजली के तार भी गिर गए है।  कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव द्वारा आपदा नियंत्रण कक्ष की भी स्थापना की गई है ।

शेयर करे

More news

Search
×