खबर का असर : बाजार एवं गोपालगंज में बड़ी स्कूली बसों के चलते लगते जाम को देख पुलिस ने ली बैठक, बाजारों में दुकानदारों किये अतिक्रमण पर भी कार्रवाई होंगी, लिया निर्णय

प्रतापगढ़ (अमन डोसी) आपको बता दें कि दिनांक 9 अगस्त को हेल्लो प्रतापगढ़ की और से खबर को प्रमुखता से बताया था कि शहर के सदर बाजार गेट के अंदर से लगाकर मेन बाजार में भी यह हाल है कही ठेले वाले तो कही चौपहिया वाहनों के निकलने से सुबह से शाम तक देरी- देरी में जाम के हालात बने होते है। बड़े वाहनों को सुबह 10 से शाम 5 तक नोएंट्री करना चाहिए ताकि पैदल राहगीरों को सकड़े रास्ते में निकलने पर परेशानी ना हों। क्योंकि आगे ही सब्जी मंडी हे जहाँ महिलाओं का आना जाना लगा रहता है जिस बिच वाहन चालकों द्वारा तेज गति से वाहनों को निकाला जाने से हादसे भी होते आये है। अब तक इन पर ट्रेफिक, नगर परिषद, चौकी द्वारा कोई चलानी कार्रवाई नहीं की गई हे। जिससे यह धीरे-धीरे और अतिक्रमण कर अपने पैर पसार रहें है की खबर को बताया गया था।.. डीवाईएसपी श्योराजमल मीना, शहर कोतवाल भगवान लाल मेघवाल एवं यातायात प्रभारी ने थाना प्रतापगढ़ पर आये दिन शहर के मेन सदर बाजार एवं गोपालगंज में बड़े वाहनों के निकलने पर जाम की स्थिति बनने पर पुलिस ने रविवार को प्राइवेट स्कूल संचालको की बैठक का आयोजन रखा। मीटिंग के दौरान यह तय किया गया कि सदर बाजार और गोपालगंज में बड़ी बसे नहीं जाएगी जिससे बाजारों में जाम की स्थिति पर सुधार हो सकें। साथ ही दुकानदारों द्वारा जो बाजारों में अवैध रूप से जो भी अतिक्रमण कर रखा है उसको भी हटाया जाएगा ताकि शहर में यातायात सुचारु रूप से हो सके। बैठक में पुलिस द्वारा सभी प्राइवेट बस संचालकों को अपनी बसों की सिकनेस फिटनेस सुधारने व बस की कैपेसिटी के अनुरूप स्कूल के बच्चों को बिठाने के लिए 1 सितंबर तक का समय दिया गया है, उसके बाद पालना नहीं होने पर पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर सकेगी।