इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज पर लगा था शॉर्ट सर्किट से लग गई आग, रेडीमेड व्यापारी का 10 लख रुपए का नुकसान
प्रतापगढ़ शहर में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग पर लगी होने से शुक्रवार अलसवेरे शार्ट सर्किट होने से रेडिमेंट की दुकान में आग लग गई। शहर के गोपालगंज चौराहा पर एक घर के बाहर गली में इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी चार्जिंग पर लगा रखी थी जिसके पास एक और जुपिटर स्कूटी और खड़ी थी इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान शार्टसर्किट से आग लगने से पास में गजेंद्र कुमार पुत्र पुष्करलाल पालीवाल निवासी प्रतापगढ़ की कपड़े की दुकान में आग लग गई। जिस पर कपड़े की दुकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गई जिसमें करीबन 10 से 15 लाख रुपए का नुकसान हुआ है तथा समय रहते पुलिस और नगर परिषद के दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। आग पर समय पर काबू नहीं पाया जाता तो lपास में सटी हुई अन्य दुकानों में बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। गजेंद्र पालीवाल की किराने की दुकान के पास में बनी ओमप्रकाश पुत्र बसंतीलाल पालीवाल की किराना की दुकान में भी आग पहुंच गई थी जहां पर भी 15 से 20 हजार का नुकसान हुआ है। जिस पर मौके पर पुलिस व नगर परिषद टीम द्वारा दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। ।