ACB बांसवाड़ा ने बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विभाग घाटोल को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुवे गिरफ्तार किया

आज माधोसिंह अति पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुवे रूपवती, बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विभाग घाटोल, बांसवाड़ा और मंजुला लबाना, महिला पर्यवेक्षक, कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग घाटोल जिला बांसवाड़ा को स्थानांतरण करने के एवज में 10 हज़ार रिश्वत लेते हुवे ट्रैप किया।
परिवाद ने 9 जुलाई 2020 को ब्यूरों इकाई, बांसवाड़ा पर उपस्थित हो कर एक शिकायत पेश की जिसमे आरोपी रूपवती चरपोटा द्वारा परिवादी का घाटोल सेक्टर से देवड़ा नजदीक स्थानांतरण करने हेतु 10 हज़ार और परिवादिया को माह फरवरी और मार्च 2020 में विभागीय नोटिस को फाइनल करने के एवज में 15 हज़ार रुपए रिश्वत मांग की गई. जिस पर 10 जुलाई, 2020 को 8000 ग्रहण की गई और आज 07 अगस्त, 2020 को दोनों आरोपी रूपवती, बाल विकास अधिकारी महिला एवं बल विभाग घाटोल, बांसवाड़ा और मंजुला लबाना, महिला पर्यवेक्षक, कार्यालय परियोजना अधिकारी महिला एवं बल विकाश विभाग घाटोल जिला बांसवाड़ा को स्थानांतरण करने के एवज में 10 हज़ार रिश्वत लेते हुवे गिरफ्तार किया। रिश्वत राशि 10 हज़ार रूपये आरोपिया रूपवती चरपोटा के निजी पर्स से बरामद की गई. अग्रिम ट्रेप कार्यवाही जारी है.