अरनोद उपप्रधान पद पर कांग्रेस के कैलाशचन्द्र 10 वोट से विजय, बिटीपी के उम्मीदवार ने नहीं किया वोट, बीजेपी के एक सदस्य ने बिना निशान के मतपेटी में डाला पर्चा
अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट
अरनोद। पंचायत समिति के उपप्रधान पद हेतु शुक्रवार को एसडीएम कार्यलय पर निर्वाचन रजिस्ट्रार प्रकाशचन्द्र रेगर को बीजेपी से शिवनारायण और कांग्रेस से कैलाशचन्द्र भाटी ने अपने अपने कार्यकताओं के साथ उपप्रधान पद के लिए पर्चा दाखिल किया। तीन बजे दोनो पार्टियों के बाड़ाबंदी में बंद सदस्य एक साथ वोटिंग के लिए पंहुचे। वोटिग के बाद 5 बजे मतपत्र के गिनती के शुरू हुई जिसमें निर्वाचन रजिस्ट्रार प्रकाशचंद्र रेगर ने कांग्रेस समर्थित उप प्रधान कैलाश भाटी को 10 वोट से विजय घोषित किया तथा उपखण्ड कार्यलय पर निर्वाचन रजिस्ट्रार रैगर ने शपथ दिलाई।
दस मत से कांग्रेस के उपप्रधान पद के लिए कैलाश भाटी हुए विजय : अरनोद पंचायत समिति के वार्ड 15 में से केवल 14 सदस्यों ने ही वोटिंग की बीटीपी के सदस्य पुष्पा मिणा ने इस वोटिंग में भाग नहीं लिया। इसके अलावा भाजपा के चार सदस्य में से केवल तीन के वोट ही काउंटिंग में मान्य हुए। भाजपा के एक सदस्य ने वोट को बिना निशान लगाए ही मतपेटी मे डाल दिया इस वजह से भाजपा के उम्मीदवार को चार में से केवल तीन ही वोट मिल पाए। चुनाव में काग्रेस के 9 सदस्य विजय रहे थे व और भाजपा के 4 प्रत्याथी विजय रहे है। एक निर्दलिय और एक बिटीपी से विजय रहे थे। कोटड़ी से निर्दलिय जिते फूलचंद पाटीदार पहले ही कांग्रेस को समर्थन दे चुके थे। इस तरह कांग्रेस के कैलाश भाटी 10 वोट से विजय रहे।