कबीर जयंती महोत्सव पर निकली कलश यात्रा, संतों ने सुनाई कबीर की वाणी

प्रतापगढ़ में आज मालवीय समाज की ओर से कबीर जयंती महोत्सव के तहत भव्य कलश एवं शोभायात्रा निकाली गई। नगर परिषद से प्रारंभ हुई इस शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए। मालवीय समाज के अध्यक्ष ललित मालवीय ने बताया कि समाज के आराध्य संत कबीर दास की 646 वी जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत नगर परिषद से बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ भव्य कलश एवं शोभा यात्रा की शुरुआत हुई।
शहर के मुख्य मार्गो से होकर गुजरी इस शोभा यात्रा का विभिन्न स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया गया। मालवीय ने बताया कि शोभायात्रा में बड़ी संख्या में प्रतापगढ़ शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों के श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में बग्गी में सवार संतो से जगह जगह लोगों ने आशीर्वाद भी लिया। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी है शोभायत्रा रघुनंदन वाटिका में समाप्त हुई जहां पर संतों के प्रवचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।