मानसून : 38 साल पुराने माही बांध के 24वीं बार खुले गेट, आधा मीटर तक खुले 6 गेट
बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के माही माही डैम का नजारा देखते ही बनता है. इसके छलकने के बाद जब इसके गेट खुलते है तो यह और भी खूबसूरत हो जाता है. माहि डेम के 24वीं बार छह गेट 6 मीटर तक खोल दिए गए है. कैचमेंट एरिय में लगातार बारिश हो रही है। बांसवाड़ा में पिछली साल की तरह इस बार भी मानसून मेहरबान है.
इससे माही डैम के इस बार भी छलक चुका है. 38 साल पुराने डैम ने इतिहास में 24वीं बार गेट खुलने का रिकॉर्ड बनाया है. इस बार के मानसून में एक साल जितना पानी आ चुका है. मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश के अलर्ट के बिच बांध में समता से अधिक पानी पंहुच गया है. पानी की लगातार आवक को देखते हुए माही माता की पूजा के बाद यहां माहि बांध के छह गेट खोल दिए गए है. सिंचाई मंत्री महेंद्र जित सिंह मालवीय और कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा की मौजूदगी में यह गेट खोले गए है.