बस पलटने से करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, तीन यात्रियों की हालत गंभीर
छोटीसादड़ी नेशनल हाईवे 56 स्थित रामदेव जी के समीप तेज रफ्तार एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा आज मंगलवार सुबह जब हुआ ट्रैवल्स बस जोधपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि बस के टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी है। घटना में करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल व तीन से चार यात्रियों के गंभीर होने की सूचना मिली रही है। घटना के बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार की आवाज सुनते ही राहगीरों ने घायलों को बस से बाहर निकाल 108 एंबुलेंस व अन्य वाहनों की मदद से उपचार के लिए छोटीसादड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे को देख वहां खड़ा हर कोई व्यक्ति घायलों को बस से निकलवाने व उनकी मदद के लिए दौड़ पड़ा। गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 56 पर तेज रफ्तार वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। घटना की सूचना मिलती पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली।