शीतलहर से जनजीवन प्रभावित, सुबह देर तक छाया रहा कोहरा
जिले में सर्दी का प्रकोप रोजाना बढ़ रहा है। बुधवार को न्यूनतम पारा 6-7 और 20-21 डिग्री के करीब जा पंहुचा. जो इस मौसम का सबसे कम तापमान रहा. ऐसे में शीतलहर से फसलों में नुकसान की आशंका बढ़ती जा रही है. जिले में शीतलहर और हाड़ गलाने वाली सर्दी का असर एकाएक बढ़ गया. इससे बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है. इसके साथ ही गुरूवार को भी सुबह देर तक कोहरा छाया रहा. जिससे सुबह से शाम तक लोगों को कंपकंपी से छुटकारा नहीं मिला. फसलों में पाला पडऩे की आशंका से किसान भी चिंतित है. इसे लेकर कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को खेतों पर सावधानियां बरतने की सलाह दी है. सुबह घना कोहरा छाया, हालात यह रहे कि कुछ दूरी पर भी नहीं दिख रहा था. मंदसौर-प्रतापगढ़ रोड पर वाहन चालक कोहरे के कारण लाइट जलाकर धीमी गति से निकलते रहे.