कान्हा भाई बसाड़ की और से श्री पँचमुखी बालाजी सुन्दरकाण्ड मण्डल गन्धेर द्वारा कालकामाता मंदिर बसाड़ में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन

प्रतापगढ़ (अमन डोसी) शहर के मन्दसौर रोड़ बसाड़ निवासी कान्हा भाई, बसाड़ की और से कालकामाता मन्दिर में सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा है प्राप्त जानकारी अनुसार कन्हैयालाल तेली (कान्हा भाई, बसाड़) की और से आज मंगलवार सायं 7:15 बजे से कालकामाता मंदिर बसाड़ में श्री पँचमुखी बालाजी सुन्दरकाण्ड मण्डल गन्धेर टीम द्वारा सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन किया जा रहा है जहाँ आप सभी श्रद्धालु अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्म की शोभा में अभिवृद्धि करें।