प्रतापगढ़ : दुर्गाष्टमी पर माता के दरबार पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, माता के जयकारों से गुंजायमान हुए मंदिर
प्रतापगढ़ : भक्ति और शक्ति की आराधना का पर्व दुर्गा अष्टमी आज प्रतापगढ़ में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है ।शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आ रही है। लोग नंगे पांव माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। पुलिस की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबामाता मंदिर ,राजराजेश्वरी मंदिर, बाण माता मंदिर पर माता के दर्शनों के लिए आज सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। लंबी-लंबी कतारों में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शहर से 5 किलोमीटर दूर अंबा माता मंदिर के लिए श्रद्धालु सुबह से ही नंगे पांव पैदल चलकर माता की आराधना के लिए पहुंचना शुरू हो गए ।इस दौरान यहां पर मेले सा माहौल दिखाई दे रहा है ।श्रद्धालुओं के लिए रास्ते में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की ओर से अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई ।कहीं पर यज्ञ तो कहीं पर हवन के आयोजन भी हो रहे हैं ।विधायक रामलाल मीणा और जिला प्रमुख इंदिरा मीणा ने लोगों को दुर्गा अष्टमी की बधाई दी है। शक्तिपीठों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस की ओर से सुरक्षा और पार्किंग को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं।