शहर से गुजरते नेशनल हाईवे पर सीवरेज के धीमी गति के काम से बीती रात जेसीबी की टक्कर से स्कूटी सवार घायल

प्रतापगढ़ शहर में इन दिनों सीवरेज की ओर से शहर के मध्य से गुजरते नेशनल हाईवे पर काम किया जा रहा है। सीवरेज की और से चल रहे निर्माण काम के चलते अब हादसों का डर बना हुआ है। बीती रात भी शहर के हायर सेकेंड्री रोड़ पर सीवरेज काम में लगी जेसीबी से एक स्कूटी सवार की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सीवरेज के धीमी गति से चल रहे निर्माण के चलते शहर से गुजरते नेशनल हाइवे पर आए दिन जाम भी लग रहा है। बीती रात हुए हादसे के बाद भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि शहर के बीच से गुजरते नेशनल हाईवे पर चल रहे सीवरेज के काम के दौरान जेसीबी और सीवरेज कंपनी के अन्य संसाधन मुख्य मार्ग पर ही खड़े रहते हैं ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।