शहर का सबसे बड़ा व सर्वसुविधायुक्त लेडीज & जेन्ट्स पार्लर की सेवाएं अब आपके प्रतापगढ़ में एन्टीक हैयर सेलून ही एक मात्र स्थान..

प्रतापगढ़ (अमन डोसी) कांठल की धन्य धरा नगर प्रतापगढ़ धीरे-धीरे ऊंचाइयों की और बढ़ते कदम के साथ ही नगर में एन्टीक हैयर सेलून जहाँ लेडीज एण्ड जेन्ट्स पार्लर एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध हो रही है, जी हां लेडीज पार्लर और जेन्ट्स पार्लर दोनों अलग-अलग उदयपुर स्पेशलिस्ट हेयरड्रेसर द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। शहरवासियों को अब कही और जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि अब एन्टीक हैयर सेलून ही सभी सुविधाओं के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है।
सेलून पर यह सभी सुविधाएं उपलब्ध है
प्राप्त जानकारी अनुसार एन्टीक हैयर सेलून ग्रुप ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे एन्टीक हैयर सेलून पर उपलब्ध सुविधाओं के तौर पर - हेयर स्पेशल कार्य में : हेयर डेंड्रफ ट्रीटमेंट, हेयर फॉल ट्रीटमेंट, हेयर कट, शेविंग, हेयर हाइलाइटिंग, हेयर स्पा, हेयर केराटिन, हेयर स्मूथनिंग, हेयर बोटोक्स, हेयर केराटोक्स, हेयर स्ट्रेटिंग, हेयर रिबॉन्डिंग, हेयर रिलेक्सिंग एवं स्किन स्पेशल कार्य में : पिग्मिटेशन एण्ड पिम्पल्स ट्रीटमेंट, पेडिक्योर, मेनिक्योर, बॉडी वैक्स, बॉडी मसाज साथ ही ब्यूटी स्पेशल कार्य में : फेशियल, न्यू हाइड्रा फेशियल, नॉर्मल फेशियल, दूल्हा-दुल्हन मेक-अप, पार्टी वियर मेक-अप व लेडीज एण्ड जेन्ट्स पार्लर की सभी सुविधाएं आपके-अपने एन्टीक हैयर सेलून पर उपलब्ध है।
शहर का सबसे बड़ा एवं सर्वसुविधायुक्त पार्लर, उदयपुर स्पेशलिस्ट हेयरड्रेसर द्वारा अपनी सेवाएं
ध्यान दें आपको बता दें की यह शहर का सबसे बड़ा और सर्वसुविधायुक्त एक मात्र लेडीज एण्ड जेन्ट्स सेलून हे जो प्रतापगढ़ के अर्चना टॉकीज के पीछे उस्ताद जी की बावड़ी गोपालगंज में स्थित है। शहर प्रतापगढ़ में आपका अपना एन्टीक हैयर सेलून जहाँ लेडीज एण्ड जेन्ट्स पार्लर हमारे द्वारा एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हे जी हां लेडीज पार्लर और जेन्ट्स पार्लर दोनों अलग-अलग जो उदयपुर स्पेशलिस्ट हेयरड्रेसर द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है। और अब शहरवासियों को अन्य शहरों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी, क्योंकि अब एन्टीक हैयर सेलून ही सभी सुविधाओं के साथ अपनी सेवाएं दे रहा है तो आज ही हमारी सेवाओं का लाभ लें सकते है।
सेवा का मौका अवश्य दें, सेलून सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए सम्पर्क करें
साथ ही एन्टीक हैयर सेलून पर एक बार पधारकर सेवा का मौका अवश्य देंवे। सेलून का स्थान अर्चना टॉकीज के पीछे, उस्ताद जी की बावड़ी, गोपालगंज, प्रतापगढ़ (राज.) - 312605 में स्थित है। एन्टीक हैयर सेलून शॉप का समय प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आपकी सेवा में तत्पर है एवं एन्टीक हैयर सेलून सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए आप सेलून के मोबाईल नंबर 9636295764 पर सम्पर्क कर सकते है।