शौर्य जागरण यात्रा दलोट नगर में 19 को एवं प्रतापगढ़ शहर में 20 को आगमन

प्रतापगढ़ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की और से शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन दलोट में विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष पुष्कर पाटीदार, सहमंत्री मुकेश कुमावत एवं बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश पहलवान के जानकारी देते बताया है कि बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट से कल दिनांक 19 सितम्बर सायं 4 बजे प्रारंभ होकर घंटाली, रायपुर, सालमगढ़, दलोट नगर में वाहन रैली एवं धर्मसभा का आयोजन होने जा रहा है। जिसके बाद 20 सितम्बर को मोहेड़ा, चुपना, नोगांवा, अरनोद, विरावली, बनेड़िया, चाचाखेड़ी, गन्धेर, सोनपुर, झाँसडी, किटखेड़ी, रजोरा, अवलेश्वर, मोखमपुरा, घोटारसी, हवाई पट्टी होते हुए चनियाखेड़ी, वॉटर वर्क्स से होते हुए वाहन रैली नगर प्रतापगढ़ के मुख्य मार्गो से होती हुई एरियापति स्थित गरबा चौक प्रांगण में पहुँचेगी जहाँ धर्मसभा का आयोजन होगा। अधिक जानकारी देते विश्व हिन्दू परिषद जिला मंत्री यशपाल सिंह सिसोदिया एवं बजरंग दल जिला संयोजक प्रकाश पहलवान ने जानकारी देते बताया है की विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की और से शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन बेणेश्वर धाम बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ से चितौड़गढ़ विराट धर्मसभा का आयोजन आचार्य महेश चैतन्य (चैतन्य आश्रम मन्दसौर), पूज्यनीय स्वामीजी सुदर्शनाचार्य जी (बड़ीसादड़ी), पूज्यनीय रामजी राम (मचलाना घाटी), श्री सिद्धपीठ बालाजी धाम (घोटारसी) के सानिध्य में विराट धर्मसभा का आयोजन दिनांक 20 सितम्बर को गरबा चौक प्रांगण एरियापति प्रतापगढ़ में सायं 6 बजे मुख्य वक्ता सुरेशजी भाई साहब (राजस्थान क्षेत्रीय मंत्री- विश्व हिन्दू परिषद) रहेंगे। शौर्य जागरण यात्रा एवं वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गई है।