चिंताहरण खड़ा गणपति को धराया गया चांदी का दांत व तिलक

प्रतापगढ़। जिले ही नही उदयपुर संभाग के एक मात्र श्री चिंताहरण खड़ा गणपति जी के मंदिर पर संकट चतुर्थी के पावन पर्व पर विविध धार्मिक आयोजन हुए तथा विनायक महाराज को भक्तों के सहयोग से निर्मित चांदी के दांत व तिलक धराए गए । नगर के श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री चिंताहरण खड़ा गणपति मन्दिर पर संकट चतुर्थी पर आयोजित हुए विविध धर्मिक आयोजन की जानकारी देते हुए मन्दिर पुजारी मनोज मेनारिया ने बताया कि जन जन की आस्था के केंद्र स्वयंभू श्री दीपेश्वर महादेव मंदिर परिसर स्थित श्री चिंताहरण खड़ा गणपति मन्दिर पर संकट चतुर्थी पर प्रातः विनायक महाराज का विधि विधान पूर्वक अभिषेक किया गया गजानन जी व माता रिद्धि सिद्धि का आकर्षक मनमोहक श्रंगार किया किया गया व मन्दिर पर ध्वजा चढ़ाई गई । अभिषेक व चोला व ध्वजा चढ़ाने के पश्चात दोपहर शुभ महूर्त में धर्मप्रेमी भक्तो के सहयोग से निर्मित चांदी के दांत , शिव तिलक , त्रिशूल तिलक , ॐ तिलक व स्वस्तिक तिलक गजानन को धराया गया । संकट चतुर्थी के तहत मन्दिर परिसर को आकर्षक विधुत व फूल मालाओं से सजाया गया । सांय को गणपति जी की विशेष आरती की जाकर प्रसादी का वितरण किया जाकर रात्रि को संगीतमय सुंदर कांड का आयोजन मन्दिर परिसर पर किया गया ।