तेज रफ़्तार कार ने ऑटो को लिया चपेट में, ऑटो ड्राइवर सहित तीन महिलाएं घायल
प्रतापगढ़ में नेशनल हाईवे 56 जिला अस्पताल के बाहर तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार ने सवारी टैंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैंपो में बैठी सवार तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे में टैंपो के ड्राइवर को भी चोटें आई हैं। पास के राहगीरों का कहना है कि आए दिन इस नेशनल हाईवे पर तेज गति से वाहन चलते हैं, लेकिन यहां पर ट्रैफिक पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होती है। जिसके चलते सड़क पर चलने वाले छोटे वाहन सहित राहगीर इनकी चपेट में आकर चोटिल होते हैं। जानकारी के अनुसार टैंपू में सवार तीनों महिलाएं अपने घर जा रहीं थी। इस दौरान प्रतापगढ़ से बांसवाड़ा की ओर तेज गति से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर काटने उसे टक्कर मार दी, जिसमें महिलाओं के साथ ड्राइवर भी घायल हो गया। हादसे में मरियम्मा केपी निवासी तलाई मोहल्ला, प्रतापगढ़, मरियम्मा एनजे पत्नी मांगीलाल जोशी निवासी अशोक नगर, कैथरीन नम्मा पत्नी जहूर अहमद मंसूरी निवासी प्रतापगढ़ और ऑटो का ड्राइवर दिनेश कुमार घायल हो गया। चारों घायलों को प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। जिनमें से तीनों महिलाओं के हाथ, पैर और सिर में चोट लगी है।