पारा गिरने से बढ़ी ठिठुरन, अलाव का सहारा लेते नजर आए लोग, दिन और रात के पारे में गिरावट दर्ज
उत्तर भारत में सर्द हवाएं चलने और पारा गिरने से ठिठुरन बढ़ गई है. प्रतापगढ़ में भी इस का असर साफ़ देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने भी सर्द दिन व शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान न्यूनतम व अधिकतम तापमान दोनों में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिले भर में सुबह सुबह घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरों में भी लोग गर्म कपडे और ठंड से बचाव के जतन करते हुए नजर आए. शहर में लोग अलाव और चाय की प्याली पीते हुए नजर आए. जिलेभर में इन दिनों शीत लहर के बढ़ते प्रकोप के चलते सुबह कोहरे का आलम बना रहता है. हालात यह है कि सुबह 8 बजे तक सड़कों पर बमुश्किल आवागमन हो पाता है. बढ़ते ठंड के कारण टू व्हीलर चालक तो सुबह के समय निकलने की हिम्मत ही नही कर पाते वहीं चार चक्का वाहन चालक घने कोहरे के कारण काफी धीमें धीमें वाहन लेकर निकलते हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ही साथ ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान गिरने से जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है. यही वजह है कि अब ठंड से बचने के लिये लोग आसपास जलाये जाने वाले अलाव का सहारा ले रहे हैं. बढ़ते ठंड के कारण इन दिनों तिल गुड़ की बनी चीजों की खपत ज्यादा हो रही हैं. ठंड के मौसम में तिल पट्टी, गुड़ पट्टी, लड्डू की मांग बढ़ जाती है. चिकित्सकों के मुताबिक ठंड का महीना हेल्थी सीजन होता है. वहीं ठंड से बचने के लिये सुबह के समय लोगों को चाय की चुस्की लेते हुये देखा जा सकता है. बहरहाल ज्यों ज्यों ठंड बढ़ रही है त्यों त्यों लोग उससे बचने का उपाय बढ़ाते जा रहे हैं.