दुबई से आए प्रवासी ने बड़ाई जिले की चिंता, कोरोना संक्रमित की जिले में संख्या हुई चार
प्रतापगढ़ में हाल ही में दुबई से लौटे एक यात्री की लापरवाही का खामियाजा पूरे शहर को भुगतना पड़ सकता है. इसके संपर्क में आए 3 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 4 तक जा पहुंचा गया है. कोरोना संक्रमित यात्री के संपर्क में आए इसके परिवार के 2 सदस्य और एक पड़ोसी में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हाल ही में एरियापति कॉलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति दुबई से लौटा था, जिसमें 21 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करवाया गया. लेकिन इसके पहले यह व्यक्ति तबीयत खराब होने के बावजूद पूरे शहर में घूमता रहा. प्रशासन की सख्ती के बाद इसकी सैंपलिंग की गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों की भी सैंपलिंग की जा रही है. आज परिवार के दो सदस्यों और एक पड़ोसी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. विभाग इसके संपर्क में आए अन्य लोगों की भी सैंपलिंग करने में जुटा हुआ है. प्रतापगढ़ जिला बीते 170 दिनों से पूरी तरह कोरोना मुक्त था लेकिन इस यात्री की लापरवाही ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर वी डी मीणा ने इस यात्री के संपर्क में आए सभी लोगों से अपील की है कि वह अपनी सेंपलिंग अवश्य करवाएं. जिले में अब तक गत एक माह मेे बाहर से सवा सौ लोग प्रतापगढ़ जिले में आए है. चिकित्सा विभाग की ओर से इन सभी के कोरोना जांच के के सैंपल लिए है. वहीं अब आने वाले लोगों के सैंपल के साथ ओमिक्रॉन की भी जांच की जाएगी.