जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या, 68 नए मरीजों के साथ पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 278
प्रतापगढ़। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच जिले में पॉजिटिव केसेस बढ़ने का सिलसिला जारी है. आज ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में 68 नए मामलों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ऐसे में हम सभी को पहले से और ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीडी मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना का ग्राफ धीरे धीरे बढ़ रहा है. बुधवार को प्रतापगढ़ ग्रामीण में 17 केस, प्रतापगढ़ शहर में 6, छोटीसादड़ी में 29, धरियावद में 15 एवं पीपलखूंट में एक पॉजिटिव केस आया हैं. इस तरह से कुल 68 केस दर्ज किए गए है. उन्होंने सभी को आगाह करते हुए कहा कि जब भी घर से बाहर निकले तो मास्क जरूर पहने. इसी के साथ वैक्सीन की जरूरी डोज भी लगवाए. जिले में अब एक्टिव केस बढ़कर 278 हो गए है. सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने बताया कि सर्वाधिक प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में 131मामले है, इसी प्रकार प्रतापगढ़ ग्रामीण में 31, अरनोद में एक, धरियावद में 28, पीपलखूंट में 4 में 83 कोरोना के रोगी है.