Home News Business

जिले में जारी बरसात का दौर अबतक औसत बारिश की 33 फीसदी बरसात हुई, बीते 24 घंटे में सुहागपुरा में सर्वाधिक बारिश   

Pratapgarh
जिले में जारी बरसात का दौर अबतक औसत बारिश की 33 फीसदी बरसात हुई, बीते 24 घंटे में सुहागपुरा में सर्वाधिक बारिश   
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ जिले में लगातार दूसरे दिन भी बरसात का दौर जारी है. बीते 24 घंटों में सुहागपुरा में सर्वाधिक 138 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई. जिले में इस अभी तक औसत की 33% बरसात हो चुकी है. लगातार हो रही बरसात से जलाशयों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है, साथ ही लोगों को उमस और गर्मी से भी निजात मिली है. जल संसाधन विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में सुहागपुरा में सर्वाधिक 138 मिली मीटर बरसात दर्ज की गई है. इस मानसून में अब तक  धरियावद में सर्वाधिक 418 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है, जिले में औसत की 33% बरसात हो चुकी है. नदी नालों में भी पानी की आवक बढ़ने लगी है. 31 मीटर ऊंचाई वाले जाखम बांध में भी पानी की लगातार आवक बढ़ रही है यहां जल स्तर 24 मीटर के करीब पहुंच चुका है. इसी तरह भंवर सेमला बांध में भी पानी की आवक बढ़ रही है. 14.70 मीटर ऊंचाई वाले इस बांध में 43% पानी उपलब्ध है. इसका जलस्तर भी 8.70 मीटर तक जा पहुंचा है. कलेक्टर सौरभ स्वामी द्वारा बरसात की स्थिति को देखते हुए लोगों से अपील की गई है कि वह जलभराव वाले इलाकों से दूर रहे. पुल पुलिया के ऊपर पानी बहने के दौरान सड़क पार करने की कोशिश नहीं करें. 

शेयर करे

More news

Search
×